PFMS पर अपना UP Scholarship का Status कैसे देखें

About Post:- हम लोग अपना PFMS पर UP Scholarship Status क्यों देख रहे हैं, क्योंकि UP Scholarship Status में अगर आप देखेंगे अपना Status तो वहां पर काफी लेट में अपडेट होता है, लेकिन PFMS पर जो इस चीज समय आपका UP Scholarship भेजा जाएगा, इस टाइम पर वहां पर अपडेट दिखा देगा, अगर आपके Mobile Number पर Message नहीं आता, तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, PFMS पर आपको दिख जाएगा, कि Account number में आपका UP Scholarship भेजा गया है, तो आज हम इसी के बारे में आप सबको विस्तार रूप में बताएंगे, कि किस तरीके से PFMS पर अपना UP Scholarship का Status देख पाएंगे।

आपका UP Scholarship 2023 में क्यों नहीं आया

यह गलती आप लोग ना करें कि आप लोगों को UP Scholarship वजीफा ना मिले

PFMS
UP Scholarship की विस्तार से जानकारी लेने के लिए Click Here

PFMS पर अपना UP Scholarship का Status कैसे Check करें 2023

दोस्तों PFMS पर अगर आपको अपना UP Scholarship Status करना है, तो आपको सबसे पहले Google पर PFMS search करना होगा, और पहला Option जो आएगा, official website पर आप लोगों को क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद जो home page खुलेगा, उस home page पर आपको दिखेगा know your payment का Option और वहां पर आप लोगों को क्लिक करना है, नीचे एक Screenshot दे दिया जा रहा है, वहां से आप समझ जाएंगे।

PFMS
नीचे और जानकारी है कृपया पूरा पढ़ें

उसके बाद आप लोगों को दूसरे पेज पर redirect कर दिया जाएगा, वहां पर आपको अपना Bank का नाम और आपका account number आपका account number दो बार लिखना पड़ेगा, तो दो बार आप लोग account number डालने के बाद captcha code डालेंगे, उसके बाद जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपके पास एक OTP जाएगा, अभी यह OTP आपका Aadhar Card में जो Mobile Number Link रहता है, उसी में Otp जाएगा और आपके Bank में भी वही Number Link होना चाहिए, तब आप अपना PFMS पर Status देख पाएंगे नीचे हम screenshot लगा दे रहे हैं।

PFMS पर अपना UP Scholarship

जैसे ही आप search Option पर क्लिक करेंगे, वह तुरंत आपको आपके Mobile Number पर एक OTP जाएगा, और अगर आपको यह नहीं पता है कि आपको यह किस Mobile Number पर OTP गया है, तो आपको देखा आपके सामने ही दिख जाएगा, सामने का दो अक्षर और Last का भी दो तीन अक्षर आपको दिख जाएगा, आपके Mobile Number का तो आप उससे भी पता लगा सकते हैं, कि हां हमारा यही Mobile Number है, और इस पर OTP गया है OTP डालने के बाद जैसे ही आप Submit करेंगे,

कृपया पूरा पढ़ें

वैसे ही आपका UP Scholarship का Status दिख जाएगा, जो कि एकदम Fresh Data रहेगा, आज का अपडेट हुआ Data वह रहता है, आप लोग बताओ, कि आप लोगों को यह ब्लॉक कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दो, और अगर कोई गलती हुई हो हमसे तो उसको आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम उसको ठीक कर देंगे मिलते हैं, किसी और ब्लॉक में तब तक के लिए बाय-बाय। 

  • Tags
  • up scholarship correction last date 2024
  • scholarship login
  • scholarship last date
  • scholarship status, renewal 
  • scholarship.up.gov.in registration 
  • up scholarship last date 2024 
  • scholarship status check 2024
  • up scholarship correction date 2024
  • up scholarship latest news

Leave a Comment