उत्तर प्रदेश आपका UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

Post Date Updated: 09 May 2024 08:18 AM

About Post:- अगर आप लोग अपना UP Scholarship का फॉर्म अच्छी तरीके से भरने के बावजूद आपका UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया , तो आज हम आपको बताने वाले हैं, कि किन कारण से आपका UP Scholarship नहीं आया है,

एक Screenshot मैंने लगाया हुआ है, उसमें आप देख सकते हैं कि किन कारण से उनका Scholarship नहीं आया, तो मैं आपको बता देना चाहता हूं, कि आपका भी अगर आप यह गलती करोगे तो आपका भी UP Scholarship नहीं आएगा।

UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

लेकिन बताओ यार फिर भी इनका UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया, अभी इनका क्या कारण था, इसमें आप लोग नीचे देख सकते हैं, लिखा हुआ है मैंने Screenshot भी लगा दिया है, लेकिन आप देख सकते हैं,

Registration कंप्लीट है, उसके बाद Final submit वह भी कंप्लीट है, उसके बाद Status से भी यहां से Forward हो गया था, उसके बाद Account verification status वह भी कंप्लीट हो गया है, Verification by district वहां से भी verified हो गया है, मतलब इनका कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं हुई, 

लेकिन यह खुद ही अपना UP Scholarship गड़बड़ कर दिया, क्योंकि जब इनका Result आया था, तो इन्हें इन्होंने अपना Result नहीं डाला इसमें Correction होता है, मैं आपको बता रहा हूं इसका यही Solution है, जैसे अगर Scholarship बहुत शुरुआती से ही भरा जा रहा है,

जुलाई से ही तो आपका रिजल्ट नहीं आया रहता है, तो उसमें आप लोग भर देते हैं result not declared तो वह फिर भी आपको result जब आएगा तो उसको Correction करना पड़ेगा, य नहीं कि आप लिख दिए result not declared तो आपका वजीफा आ जाएगा,

आपको यह चीज को देखते रहना होगा, कि जब उसमें Correction Date दिया रहता है, उसी हिसाब से Correction होना स्टार्ट हो जाता है, तो Correction जब नहीं करवाएंगे तो आपका UP Scholarship भी नहीं आएगा। UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

How to Check UP Scholarship Status

UP Scholarship का Status चेक करने के लिए पहले आप सभी लोगों को UP Scholarship की Official website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा, उसके बाद आप लोग Status वाले Section पर जाएंगे, वहां भी आपको काफी सारी लिस्ट दिखेगी, तो आपको वहां पर आपको 2023-24 2022-23 दिखेगा, तो अपने हिसाब से जो Category में आप हो, वह आप Choose कर लेना, और जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहां से आप अपना Status चेक कर पाएंगे।

UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

उसके बाद आपके पास एक नया page Open होगा, तो वहां पर आप देखेंगे तो आपको Registration number और Date of birth डालने का ऑप्शन आएगा, यह Option की वजह से आप यहां से आप लोग अपना Status check कर लेंगे,

तो आपको पता चलता रहेगा, कि हमारा Status कहां पर पहुंचा, और यह बहुत जरूरी रहता है, जब तक आपका UP Scholarship आ नहीं जाता, तब तक आप लोगों को Status check करते रहना चाहिए, अगर कोई गलती हुई रहती है, तो उसमें आपको दिख जाता है, और अगर आपके पास टाइम है,

तो उसको आप ठीक भी कर सकते हैं, नहीं तो बाद में तो आप सही भी नहीं कर सकते, तो आप लोग अपना Status Time पर check करते रहें, और अगर आपने अपना अपना Result not Declared डाला हुआ है, तब तो कंफर्म है, कि आपको Correction करना ही करना है,

तो यह चीज बहुत ज्यादा जरूरी है, इतनी बारीकी से कोई जानकारी नहीं देगा, तो आप लोगों को अगर हमारा ब्लाग अच्छा लग रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना।

UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

Tags- UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया, UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया, UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया

दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप लोग अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें, और अगर आपको UP Scholarship फॉर्म भरने में कोई भी दिक्कत हो रही हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।

4 thoughts on “उत्तर प्रदेश आपका UP Scholarship 2023 क्यों नहीं आया”

Leave a Comment