आज हम आप लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से आप लोग Class 9th UP Scholarship का ऑनलाइन कर पाएंगे शुरू से अंत तक पूरा बताएंगे।
How to Apply Class 9th UP Scholarship 2023
आप लोगों को UP Scholarship Class 9th का Form भरने के लिए सबसे पहले आपको Registration करना है, तो Registration करने का पहले ही मैंने एक आर्टिकल डाल दिया है, और यह रहा इसका Link आप लोग यहां पर क्लिक करके आप लोग Registration वाला आर्टिकल पढ़ ले चलिए अब हम आप लोगों को बताते हैं, कि किस तरीके से आप लोग Class 9th का ऑनलाइन करेंगे।
Class 9th UP Scholarship 2023 का ऑनलाइन करने के लिए आपको पहले UP Scholarship की Official website scholarship up पर जाना पड़ेगा, वहां पर जाने के बाद आपको Pre Matric student login पर क्लिक करना होगा, उसके बाद जैसे ही आपको दूसरा बॉक्स खुलेगा वहां पर अपना Registration Number और Mobile Number और Password उसके बाद आपको एक captcha code मिलेगा, उसको भरने के बाद आपको लोगों Submit बटन पर Click करना होगा, नीचे एक Screenshot दे रहे हैं, आपको समझ में आ जाएगा।
दोस्तों इसके बाद आपका जो Page खुलकर आएगा, उसमें आपको काफी सारे Options show होंगे इससे आपको डरना नहीं है, हम आपको एक-एक करके सारे बात बताएंगे किस तरीके से आप Form भरेंगे तो आपका सारा Form आसानी से Complete हो जाएगा,
अगर आप जरा सी भी गलती कर देंगे, तो आपका Form गलत हो जाएगा, और एक बार आपका गलत हो गया तो फिर वह सही भी नहीं होता तो ध्यान से अपना Form भरेगा।
दोस्तों आप लोग देख रहे होंगे Third option में डिजिलॉकर से सत्यापित करें तो आपको उसे पर क्लिक करना होग, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक Option खुलकर आएगा Click here for Digilocker Verification इस Option पर आपको क्लिक करना होगा, जैसे ही आप क्लिक करेंगे दूसरा Option आपके सामने खुलेगा।
उसके बाद दोस्तों आपको आपका Mobile Number दिखेगा, वह Mobile Number जो आपने Registration में डाला था, अभी यह Mobile Number पर आपको OTP जाएगा, तो वह आपके पास होना चाहिए, तो इसमें आपको Captcha code भरना है,
Captcha code भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपके Mobile Number पर एक OTP जाएगा, उस OTP को बॉक्स में Fill करने के बाद Captcha code भरेंगे Captcha code भरने के बाद आपको फिर से Submit बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपको एक Notification दिखेगा उस पर भी टिक मार के आपको Digilocker के पेज पर Redirect यह कर देगा।
उसके बाद आपके सामने एक Option खुलेगा Digilocker का ही Option है, वहां पर आपको Mobile Number लिखा रहेगा, और Aadhar Username लिखा रहेगा लेकिन आपको वहां पर क्लिक नहीं करना नीचे आप देखेंगे तो आपको Sign UP का Option दिखेगा, छोटा सा Option रहेगा Sign UP लिखा रहेगा, वहां पर आपको क्लिक करना है
जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपका Aadhar Number वह पूछेगा तो आपको वहां पर Aadhar Number डालना होगा, तो जैसे ही आप वहां पर अपना Aadhar Number डालेंगे डालने के बाद Submit करेंगे, तो आपका Aadhar Number से जो Link रहेगा Mobile Number उसे पर एक OTP जाएगा, वह OTP जैसे ही आप डालेंगे और Submit बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही यह दूसरे पेज पर आपको Redirect कर देगा।
उसके बाद आपको एक Pin बनाना होगा, वह 6 Digit का रहेगा जो कि आपको याद रहे भूलना नहीं है,जैसे ही अपना Pin बनाने के बाद Done पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको दूसरे Page पर भेज देगा।
अगर आप Mobile पर भर रहे होंगे, तो आपको केवल आपका नाम दिखेगा, और अगर आप लोग PC पर भर रहे हैं या लैपटॉप पर भर रहे हैं, तो आपका सारा detail आपके सामने दिखने लगेगा, आपका नाम आगे फोटो तो आपको एक Verify का Option दिखेगा, उसी Verify के Option पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका Digilocker का काम हो गया।
उसके बाद आपके पास नया Option खुलेगा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरें इस Option पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके पास पूरा एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आपकी अपनी खुद की सारी जानकारी भरनी होगी। Class 9th UP Scholarship 2023
- विगत स्कूल का नाम
- गत वर्ष परीक्षा फल
- पूर्णांक गत वर्ष
- प्राप्तांक गत वर्ष
- कक्षा जिसमें अध्ययन करते हो
- कक्षा में प्रवेश तिथि, बोर्ड पंजीयन नंबर यह आपको आपके स्कूल में मिलेगा वहां से आप पता कर लेना
- बोर्ड का नाम
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट नंबर जो की रहता नहीं है, इसको आप खाली छोड़ देंगे तब भी चलेगा नहीं तो आप जीरो लिख सकते हैं
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिनांक आप डाल सकते हैं आपका जब ट्रांसफर हुआ हो वही दिनांक आप डाल दीजिए
- पिन कोड आपका आधार में पीछे लिखा रहता है
- ईमेल इसके बारे में आपको पता होगा
- माता का नाम
- कक्षा 8 Passed करने का वर्ष
- विद्यालय का नाम कक्षा 8 का
उसके बाद आपको बैंक का भी detail भरना होगा हम उसको भी बता दे रहे हैं Class 9th UP Scholarship 2023
- बैंक का नाम
- जिला का नाम
- ब्रांच का नाम
- बैंक अकाउंट के पासबुक में जो नाम आपका लिखा हो वह नाम आप यहां पर लिख दें
- आईएफएससी कोड ऑटोमेटिक ही ले लेता है
- बैंक अकाउंट नंबर आप यहां पर डाल सकते हैं
- एक बार फिर से आपको बैंक अकाउंट नंबर कंफर्म करना होगा
- अभी आप कैप्चा भरने के बाद एक टिक लगाकर सबमिट कर देंगे आपका फॉर्म भर के कंप्लीट हो गया है
दोस्तों उसके बाद आप लोगों को आवेदन पत्र संशोधित करने के लिए खुलेगा, जो कि आपको करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपने फॉर्म को अच्छी तरीके से भरा हुआ है, उसके नीचे आप लोग देखेंगे तो आपको आय, और जाति प्रमाण पत्र, डालने का Option आ गया होगा, तो वह उसे पर आप क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र, आवेदन नंबर और आपको प्रमाण पत्र नंबर, डालने के बाद जैसे ही आप Get Data पर क्लिक करेंगे,
आपका नाम और सारी detail आपकी खुल जाएगी उसके बाद आपको verify income detail पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका detail verify हो जाएगा ऐसे ही आप जाति प्रमाण पत्र के लिए भी कर सकते हैं।
अब आपका Class 9th UP Scholarship 2023 सारा काम हो चुका है, जैसे ही आप यह डिटेल भर देंगे उसके बाद आपका Aadhar Number डालने वाला Option सो हो जाएगा, तो आप उसे पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको Aadhar Number डालना होगा और जैसे ही आप Aadhar Number डाल देंगे डालने के बाद आपको verify Aadhar पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका जांच वाला प्रिंट पर क्लिक करने का ऑप्शन शो हो जाएगा, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको Class 9th UP Scholarship 2023 की जांच करने वाली आपकी प्रति आपके हाथ में होगी, आप उसको ले जाकर अपने स्कूल में भी दिखा सकते हैं, और आप खुद भी देख सकते हैं,
तो आप लोग बताएं कि हमारा Class 9th UP Scholarship 2023 यह ब्लॉग आपको देखकर कैसा लगा अच्छा लगा हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Tags- Class 9th UP Scholarship 2023 , UP Scholarship, Class 9th UP Scholarship 2023, UP Scholarship
UP Scholarship 2023 FAQ’s
Class 9th UP Scholarship 2023 की Last Date 2 जनवरी 2024 को दी गई है,
UP Scholarship में Aadhar seeding इसलिए जरूरी है, क्योंकि बिना Aadhar seeding के बिना आप सबका UP Scholarship होगा ही नहीं, आपको Aadhar Card को Bank account से Link करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
Class 9th UP Scholarship 2023 की Last date 2 जनवरी 2024 तक की Last date बढ़ी हुई है, और अभी यह Date बढ़ने की उम्मीद नहीं है, तो आप लोग अपना ऑनलाइन इसी Date में कर ले, नहीं तो आपकी ऑनलाइन फिर नहीं हो पाएगी।
UP Scholarship की Website https://scholarship.up.gov.in/ अभी चल रही है और आप लोग अभी अपना Status check कर सकते हैं फिलहाल यह प्रॉब्लम तब आती है जब बहुत सारे लोग अपना form फिलअप करते हैं।
Class 9th UP Scholarship 2023 अगर दोस्तों आप लोगों का आधार सीडिंग पर अटक गया हो तो आप लोग टेंशन ना करें वह खुशी टाइम तक रुक रहेगा जैसे ही आप आज फॉर्म भरे हैं तो कल सुबह आप लोग निकलेंगे तो वह निकल जाएगा।