Postmatric Other State Student UP Scholarship Registration SC,ST General Category 2023 2024

Post Date Updated: 03 May 2024 08:44 PM

About Post:- दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि UP Scholarship Registration Postmatric Other State Student SC,ST General Category वालों का Registration करना बताएंगे, कि किस तरीके से आप अगर Other State Student में Graduation कर रहे हैं, तो आप लोग अपना UP Scholarship में Registration कैसे करेंगे।

Postmatric Other State Student UP Scholarship Registration SC,ST General Category

UP Scholarship की विस्तार से जानकारी लेने के लिए Click Here

UP Scholarship Registration Other State Student SC,ST General Category कैसे करेंगे

अगर आप लोगों को UP Scholarship Registration Other State Student  SC,ST General Category करना है, तो आप लोगों को UP Scholarship की Official website [https://scholarship.up.gov.in/] पर जाना होगा, जैसे ही आपके पास UP Scholarship की होम पेज खुल जाएगा, 

तो वहां पर आप देखेंगे Student का Option होगा, और उस पर आप Click करेंगे, आपको Registration का एक Option दिखेगा, उस पर आपको Click करना होगा, उसके बाद आपके सामने एक UP Scholarship Registration करने का BOX खुलेगा, नीचे हम एक Screenshot लगा दे रहे हैं, उसमें देखकर आपको समझ में आ जाएगा।

उसके बाद दोस्तों आपको देखना होगा, समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश SC,ST General Category वालों के लिए एक अलग सा BOX बना रहेगा, उसी में आप देखेंगे तो आपको दिखेगा Postmatric Other State Student Fresh Registration करने के लिए Click करें, तो आपको उस पर Click करना होगा, नीचे मैं एक Screenshot लगा दे रहा हूं, वहां से आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

Postmatric Other State Student UP Scholarship Registration SC,ST General Category

उसके बाद आपके सामने जो Registration का Page Open होगा, उसमें आपके ऊपर ही लिखा रहेगा, की Class 11 और 12 के अतिरिक्त छात्र-छात्राएं अपना Online Registration Form कर सकते हैं, इसमें आप लोग अगर देखेंगे, 

तो आपको district अपना डालना होगा, जहां के आप निवासी हैं, उसके बाद आपको प्रदेश डालना होगा जहां पर आप पढ़ाई कर रहे हैं, उस प्रदेश का नाम उसके बाद जिला डालना होगा, जहां पर आप पढ़ाई कर रहे हैं, उस जिला का नाम शिक्षण संस्थान अपने College का नाम डालेंगे, 

उसके बाद आप किस जाति से हैं, उसको आपको डालना होगा फिर आप धर्म अपना चूज करेंगे, उसके बाद अपना नाम डालना होगा, फिर Mobile Number डालने से पहले आप लोगों को एक चीज ध्यान रखनी होगी कि Mobile Number वही डालना होगा, जो आपके Aadhar Card में Link हो वही Mobile Number आप डालेंगे, 

उसके बाद अपना High School Passed करने का वर्ष डालेंगे, High School का बोर्ड डालेंगे High School बोर्ड का अनुक्रमांक डालेंगे, उसके बाद आप लोग अपना एक Password बनाएंगे, जो कि Demo1234@ इस तरीके का होगा, फिर वही Password कंफर्म कर देंगे, 

उसके बाद आप लोग अपना Captcha code डालने के बाद Generate OTP पर जैसे ही आप Click करेंगे, आपके Mobile Number पर एक OTP जाएगा, उस OTP को जैसे ही आप लोग Fill करेंगे, वैसे ही आपका UP Scholarship Registration Complete हो जाएगा।

Postmatric Other State Student UP Scholarship Registration SC,ST General Category
Postmatric Other State Student UP Scholarship Registration SC,ST General Category

Tags- UP Scholarship Registration 2023, UP Scholarship Registration 2024,

Leave a Comment