About Post:- दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे, कि किस तरीके से आप लोग BA First Year UP scholarship का Form का आवेदन कर सकते हैं, और आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी है, जिससे कि आपको UP scholarship मिलने में दिक्कत ना हो, तो आज हम इसी के बारे में आप सबको जानकारी देंगे।
BA First Year UP scholarship How To Apply
आप लोगों को सबसे पहले BA First Year UP scholarship Form अगर आप लोगों को भरना है, तो आप लोगों को सबसे पहले Registration करना होगा, Registration करने वाला मैंने Blog डाल दिया है, उसका लिंक Click Here यह है आप लोग इस Link से Click करें और Click करने के बाद आप लोग देखेंगे,
तो आप लोगों को BA First Year UP scholarship Registration किस तरीके से करें, उसमें आपको अच्छे से बताया गया है, आप पहले Registration कर ले उसके बाद आप यह Blog पढ़ सकते हैं।
दोस्तों Registration करने के बाद आपको Registration Number भी मिल गया होगा, और अपने Password भी बना लिया होगा, तो इसके आगे का process अब हम बताने वाले हैं, तो आपको सबसे पहले UP scholarship की Official website पर जाना होगा,
उस पर उसके बाद आप लोग Student पर जाएंगे वहां पर आपको Fresh login का Option दिखेगा, उस पर जैसे ही आप Click करेंगे, आपको Postmatric Otherthan Intermediate Student Login (Fresh) पर आप लोगों को Click करना होगा, जैसे ही आप लोग इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने Registration number और Mobile Number डालने वाला Option आ जाएगा।
उसके बाद आपके सामने आवेदन का प्रकार खुल कर आएगा, अगर आपका नवीन रहेगा तो नवीन और Renewal रहेगा तो Renewal लिखा रहेगा, उसके बाद पाठ्यक्रम का प्रकार जो कि आपका Postmatric Otherthan inter होगा, और उसके बाद आप लोगों का Registration Number डालना होगा, जो आपने Registration किया उसमें आपको Number मिला होगा,
Mobile Number आप डालेंगे जो Registration करते टाइम अपने Mobile Number डाला था, उसके बाद आप लोगों को Password डालना होगा, फिर आप Captcha code भरने के बाद Submit Button पर Click करेंगे, जैसे ही आप Submit Button पर Click करेंगे, वैसे ही आप लोगों के सामने New Page ओपन होगा।
उसके बाद आपके सामने कई सारे Option खुलेंगे 1. रजिस्ट्रेशन करें, 2. रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें, उसके नीचे आपको लिखा रहेगा 3. डिजिलॉकर से सत्यापन करें, उस पर आपको Click करना होगा, जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने दूसरा Page Open हो जाएगा।
उसके बाद आप जिस Page पर Redirect होंगे, वहां पर लिखा रहेगा Click Here For Digilocker Verification तो इस पर आप जैसे ही Click करेंगे, आपको Digilocker पर Verification करना होगा, जिससे कि आप लोग अपना Aadhar verification कर पाएं, तो आपको इस पर Click करना होगा, जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपको दूसरे Page पर Redirect कर दिया जाएगा।
फिर आपके सामने Registration For UP Scholarship का एक Box आपके सामने खुलकर आएगा, जिसमें आपका Mobile Number लिखा रहेगा, आपको केवल Captcha code भरना रहेगा, और एक नीचे छोटा सा Box रहता है,
उस पर आपको टिक मारना रहेगा, जैसे आप टिक मार Generate OTP पर Click करेंगे आपके Mobile Number पर एक OTP जाएगा, और जैसे ही आप उसको Fill करेंगे, वैसे ही आप Digilocker की Website पर Redirect हो जाएंगे।
Digilocker कि जब आपके सामने Website को खुलकर आएगी, तो वहां पर आपको पहले Option पर लिखा रहेगा, Sign In to your account और उसके बाद Mobile Number डालने का Option आएगा, और Aadhar Username डालने का Option आएगा,
लेकिन आपको वहां पर Click नहीं करना है, Sign In लिखा रहेगा उसके नीचे आप देखेंगे, तो Sign up लिखा रहेगा, Sign up के Button पर आपको Click करना है, वहां पर जैसे ही आप Click करेंगे, आपको दूसरे Page पर Redirect कर दिया जाएगा नीचे मैं Screenshot लगा दूंगा।
तो आपके सामने Aadhar Number डालने का Option खुलेगा, तो आप वहां पर अपना Aadhar Number डालेंगे, डालने के बाद जैसे ही Submit बटन पर Click करेंगे, फिर से आपका Aadhar Card में जो Number Link होगा,
उस पर एक OTP जाएगा उस OTP को डालने के बाद आप जैसे ही Submit करेंगे आपको एक 6 Digit का Pin बनाना होगा, जैसे ही आप Pin बना लेंगे, तो आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जाएगा।
उसके बाद आपके सामने एक Page आएगा, उसमें आपका कुछ Detail आपको दिखेंगे, तो उसमें आपको Allow और Deny करना रहेगा, तो आपको Allow कर देना रहेगा, क्योंकि तभी आप BA First Year UP scholarship का ऑनलाइन कर पाएंगे तो आप को वहां पर Allow करना होगा, मैं एक Screenshot डाल दूंगा।
तो आपके सामने फिर एक और Page खुल कर आएगा, जिसमें आपकी Photo लगी रहेगी, और आपका नाम आगे सारी Detail आपका date of birth आपकी पूरी जानकारी उसमें खुलकर आएगी, तो आपको केवल Verify पर Click करना होगा, जैसे कि आप Verify पर Click करेंगे Digilocker वाला Process अपने Complete कर लिया है।
उसके बाद दोस्तों आप लोगों का डिजिलॉकर से सत्यापन करें पर टिक लग गया होगा, और अभी नया Option खुल गया होगा छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र भरें, तो अभी आप लोगों को इस पर Click करना होगा, जैसे ही आप लोग Click करेंगे, आप सबके सामने आपका BA First Year UP scholarship Form खुल जाएगा, जहां पर आपको बहुत सारी Detail डालनी होगी।
उसके बाद दोस्तों आपके सामने BA First Year UP scholarship शैक्षणिक का विवरण खुल जाएगा,
- पाठ्यक्रम का प्रकार
- पाठ्यक्रम का नाम
- वर्तमान पाठ्यक्रम का ब्रांच अगर आप BA कर रहे हैं तो BA डाल देंगे
- पाठ्यक्रम का वर्ष अवधि First Year है तो 1 डाल देंगे
- क्या प्रवेश लेटरलएंट्री के आधार पर है Yes या No करना रहेगा आप पता कर लीजिएगा
- आवासीय दिवा छात्र आप दिवा छात्र डालेंगे, की आवासीय छात्र डालेंगे, आपको सिलेक्ट करना होगा आप College से पता कर सकते हैं
- उसके बाद आप लोग वर्तमान पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश तिथि डालेंगे
- वही प्रवेश तिथि अगर आप फर्स्ट ईयर में है तो फिर से आपपाठ्यक्रम के वर्तमान सत्र में प्रवेश तिथि डालेंगे
- उसके बाद पंजीयन क्रमांक डालना होगा यह आपके College वाले बताएंगे की पंजीयन क्रमांक आपका क्या है
- उसके बाद आप अपने बोर्ड एजेंसी का Name लिखेंगे
- क्या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश कक्षा 12 के अंकों मेरिट के आधार पर हुआ है YES या NO करने का Option रहेगा, तो आपका जिस तरीके से हुआ हो आपको कर दीजिएगा
- पाठ्यक्रम की पात्रता आप Select कर सकते हैं, कि आपकी पाठक कि पाठ्यक्रम से आपका Admission हो रहा है, अगर आप इंटर से ही हो रहा है, तो आप इंटर Select करेंगे उसके बाद आप अपनी है हिसाब से जो भी भरना हो आप देख लीजिए यह इतना ज्यादा ही जरूरी था मैंने इतना बता दिया
उसके बाद आपके सामने 19 नंबर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण करने का वर्ष, पूर्णांक, प्राप्तांक, प्रतिशत, और बोर्ड का नाम, लिखना होगा, जैसे ही आप लिखकर Captcha code भरने के बाद Submit बटन पर Click करेंगे वैसे ही आप दूसरे पेज पर Redirect हो जाएंगे
उसके बाद दोस्तों आप आपके सामने निजी जानकारी आपका भरने का Option आ जाएगा, आप अपने अपना अवश्य पता अपना पता डालेंगे, पता डालने के बाद अपना राशन कार्ड ID डालेंगे, और भी बहुत सारे Option हैं,
उसको आप देख लीजिएगा जो आपकी जरूरत के हिसाब से आप उसको भर दीजिएगा, उसके बाद आप बैंक के Option पर जाएंगे, तो उसको बताने की जरूरत नहीं है, बैंक का अपना Detail आप डाल दीजिएगा।
उसके बाद आपके सामने अनुमोदित वार्षिक नान रिफंडेबल अनिवार्य शुल्क रुपए में लिखना होगा, यह अनुमोदित नॉन रिफंडेबल यही है, आपका BA First Year UP scholarship आने का कारण अगर यहां पर आपने कुछ गलत अंक डाल दिया,
तो आपका BA First Year UP scholarship आने में दिक्कत होगी, यह अंक आप School वालों से पूछ लीजिएगा, अपने College में जाकर पूछ लीजिएगा, क्या डालना है उसके बाद आप यहां पर डाल सकते हैं, फिलहाल अभी कुछ आप डालकर Submit कर दीजिए, उसके बाद जांच वाली प्रति जब निकलेगी, तो वहां से आप आने के बाद अपडेट कर दीजिएगा।
फिर आपके सामने Last option आएगा, गत वर्ष परीक्षा फल, का विवरण डालना तो गत वर्ष परीक्षाफल, अगर आप Passed हुए हो तो Passed डालिएगा, उसके बाद परीक्षा वर्ष की प्रणाली, परीक्षा वर्ष की अंक प्रणाली, तो आप यह दोनों में Select कर दीजिएगा, जो भी आपका होगा, उसके बाद प्राप्तांक, पूर्णांक, गत वर्ष परीक्षा फल, और अपना शिक्षण संस्थान का नाम, डालने के बाद अपडेट करेंगे, वैसे ही आपका BA First Year UP scholarship Form completely भर चुका है, अभी आपको दूसरा Option खुल जाएगा।
आय प्रमाण पत्र, और जाति प्रमाण पत्र, का Option खुल जाएगा, तो यहां पर आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, आय प्रमाण पत्र का Detail आप डालेंगे, और Submit करेंगे, उसके बाद जाति प्रमाण पत्र का Detail डालेंगे और Submit कर देंगे,
उसके बाद आपका प्रमाणीकरण हेतु Aadhar Number डालें, इसमें भी आपको कुछ नहीं करना, आप केवल अपना Aadhar Number एक बार डालेंगे, उसके बाद दोबारा डालेंगे जैसे या आप Submit बटन पर Click करेंगे direct आपका जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें,
यह वाला ऑप्शन खुल जाएगा, और अपना जांच वाला प्रिंट आप निकाल लेंगे, उसको आप अपने College में भी जांच कर लेंगे और खुद भी जांच कर लेंगे, कोई भी गलती हुई हो तो उसको आप Update कर सकते हैं, जब आप जांच कर लेंगे तो उसके बाद आप आवेदन पत्र को तीन दिन बाद अवश्य प्रिंट करें वाले Option पर आपको Click करना होगा,
जैसे ही इस Option पर आप Click कर देंगे वैसे ही 3 दिन बाद आपका संस्था में जमा करने वाला आवेदन प्रिंट निकल जाएगा, आप उसको ले जाकर संस्था में जमा कर देंगे,
दोस्तों आप लोग बताएं कि आप लोगों को यह Blog कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें, और अगर कुछ भी मुझसे गलती हुई हो तुम comment box में जरूर बताएं हम उसको सुधारने की कोशिश करेंगे।
Tags- BA First Year UP Scholarship Registration, BA First Year UP Scholarship Registration Form, BA First Year UP Scholarship, BA First Year UP Scholarship 2023 , BA First Year UP scholarship 2024, BA First Year UP scholarship 2023 2024, BA First Year