About Post:- दोस्तों आज हम आप लोगों को Class 11th UP Scholarship का Registration कैसे करेंगे, इस बारे में आप सबको बताएंगे क्योंकि कुछ लोग Registration करने में ही कुछ गलतियां कर देते हैं, जो कि आपको बाद में जाकर आपकी Class 11th UP Scholarship ना आने की एक बड़ी वजह बन जाती है।
Class 11th UP Scholarship FRESH 2023 Postmatric Intermediate
आप लोगों को अगर Class 11th UP Scholarship का Registration करना है, तो सबसे पहले आपको Official website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा, उसके बाद जैसे ही आपकी Website ओपन हो जाती है, तो आपको होम पेज पर ही Student का Option दिखेगा, वहां पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको Class 11th UP Scholarship वाला Option दिखेगा, जैसे ही आप Class 11th UP Scholarship पर क्लिक करेंगे, आपको एक New page पर Redirect कर दिया जाएगा, हम नीचे Screenshot लगा दे रहे हैं, आपको Screenshot देखकर समझ में आ जाएगा।
उसके बाद दोस्तों आपके सामने एक Page open होगा, जिसमें की आपको काफी सारा Option दिखेगा, आपको सबसे पहले देखना यह है कि आपकी का category कौन सी है, SC,ST,General या OBC या Minority तो आप category देख लेंगे तो आपको ज्यादा बैटर रहेगा, नहीं तो आप बाद में जाकर फंस जाएंगे,
और सबसे पहले और सबसे जरूरी है, category देखना तो यह चीज आप ध्यान रखिएगा, तो category देखने के बाद आप आपको Class 11th UP Scholarship का करना है, category तो Postmatric Intermediate Fresh पर आप लोग click करेंगे, तो जैसे ही क्लिक करेंगे सीधे हम दूसरे पेज पर Redirect हो जाएंगे।
दोस्तों जैसा ही आपके सामने दूसरा Page open होगा, वहां पर आपको काफी सारा Option दिख जाएगा, जिसको की आपको Fill करना रहेगा, लेकिन सबसे पहले आपको जिला दिखाएगा, तो आप अपना जिला चूज कर लीजिए,
जिस जिले में आप लोग पढ़ाई कर रहे हो, शिक्षण संस्थान तो आप अपना College का नाम देखकर डाल दीजिएगा, उसके बाद वर्ग जाति तो आप किस जाति से Belong करते हैं, उसको डाल दीजिएगा फिर धर्म अपना डाल दीजिएगा,
उसके बाद आप छात्र का नाम जो भी आपका नाम हो वह आप डाल दें, लेकिन दोस्तों आप नाम डालने से पहले आप अपना नाम Marksheet में देख ले, और अपना Aadhar card में देख ले दोनों में नाम से होना चाहिए, बिल्कुल भी Difference नहीं होना चाहिए, उसके बाद Mobile Number तो Mobile Number का ऐसा है,
कि Mobile Number जो Aadhar से Link हो वही आप डालना नहीं तो बाद में जाकर आपको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, तो Aadhar से Link वाला Mobile Number ही डालना और इसके बाद आप High School Passed करने का वर्ष डाल दे, उसके बाद High School का बोर्ड का नाम डाल दे,
High School बोर्ड का अनुक्रमांक डाल दे, और उसके बाद आप अपना Password डालेंगे, तो Password आप किस तरीके से बना सकते हैं, हम आपको बता दे रहे हैं, Demo1234* कुछ इस तरीके से आप अपना Password बनाएंगे, तो आपका Password बन जाएगा,
उसके बाद आप Captcha code Fill करने के बाद जैसे ही आप Generate OTP पर क्लिक करेंगे, आपको आपके एक Mobile Number पर एक OTP जाएगा, उस OTP को भरते ही आपका जो है Registration Form Complete हो जाएगा, बस इतना ही आपको काम करना रहेगा,
उसके बाद आप अपना Class 11th UP Scholarship Form अच्छी तरीके से भर चुके हैं, और आप लोग बताएं कि आपको यह Blog कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो Comment करके बताएं, हमें और अगर कोई भी आपको दिक्कत हो तो भी Comment करें तो मिलते हैं, अगली Blog में तब तक के लिए बाय-बाय।
अगर आपकी Website खोलने में टाइम लगता हो, तो आप लोग अपना browser को clean कर दें, यानि browser की History जो है, उसको क्लीन कर दे तो आपका जो है, UP Scholarship Website काफी फास्ट चलेगा।
Hello sir I am vikash Kumar im reading
thanx for support vikash kumar