Class 11th UP Scholarship फॉर्म किस तरीके से भरा जाएगा

Post Date Updated: 03 May 2024 08:38 PM

About Post:- दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे की Class 11th UP Scholarship किस तरीके से आप भर सकते हैं, कि कोई भी गलती आपसे नहीं होगी और आपका Class 11th UP Scholarship अच्छी तरीके से भर उठेगा, और आप लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी देने की हमको कोशिश करेंगे।

Class 11th UP Scholarship

UP Scholarship की विस्तार से जानकारी लेने के लिए Click Here

Class 11th UP Scholarship का रजिस्ट्रेशन

आप लोग Class 11th UP Scholarship का रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे, इसका मैं एक ब्लॉग बना रखा है, तो आप लोग यहां [Click Here] करके देख सकते हैं, की Class 11th UP Scholarship का Registration कर सकते हैं।

Class 11th UP Scholarship

Class 11th UP Scholarship How To Apply

अब आप लोगों को Registration number मिल चुका है, अब आप लोगों को Login करना है, तो login करने के लिए आपको UP Scholarship की Official website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा, और वहां से आपके स्टूडेंट पर Section पर click करना होगा,

उसके बाद आप सबको Fresh login पर क्लिक करना होगा, वहां पर आपको दिखेगा Intermediate student login तो उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, आपके सामने आपका Registration number डालने वाला Option आ जाएगा,

अब आपको Registration number डालना होगा, और अपना Mobile Number डालना होगा, जो आप Registration करते टाइम जो Mobile Number डाला था, उसके बाद आप लोगों को Password जो आप लोगों ने बनाया था, वह भी आपको डालना पड़ेगा, उसके बाद आपको Captcha code भरना है, भरने के बाद आप लोगों को Submit बटन पर Click करना है, नीचे Screenshot दे दिया है, वहां से आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

Class 11th UP Scholarship

दोस्तों Submit पर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे Option खुल जाएंगे, और रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें, डिजिलॉकर से सत्यापन करें, छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरें, फोटो प्रपत्र अपलोड करें,

आवेदन पत्र को संशोधित करें, आए एवं जाति प्रमाण प्रमाणीकरण करें, प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डालें, एनपीसीआई सत्यापन हेतु, और सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर प्रमाणीकरण करें, जांच हेतु आवेदन पत्र प्रिंट करें, उसके बाद आप तीन दिन के लिए Submit कर देंगे तो 3 दिन बाद आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा, वैसे तो यह तीन दिन कहते हैं,

आज अगर आप Submit करेंगे तो आपको कल भी मिल जाएगा, कोई ऐसा जरूरी नहीं है, कि तीन दिन ही लगे, तो हम लोगों को क्लिक करना है, डिजिलॉकर से सत्यापन करें पर उसके बाद आपको दूसरे Page पर Redirect कर दिया जाएगा।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद दोस्तों click here for digilocker verification का Option आएगा, उस पर आप लोगों को क्लिक करना है, उसके बाद आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जाएगा।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद आप लोगों का Mobile Number दिखेगा जो Mobile Number आपको दिख रहा होगा, उस पर एक Otp जाएगा, तो आप लोग captcha code भरेंगे, उसके बाद एक छोटा सा बॉक्स है, उसे पर टिक लगाना होगा, आपको generate OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे,

आपके Mobile Number पर एक OTP जाएगा उस OTP को आपको भरने के बाद फिर से Submit करना होगा, जैसे ही आप लोग Submit करेंगे, वैसे ही दूसरे पेज पर Redirect हो जाएंगे।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद दोस्तों आप सबको Digilocker की Website पर Redirect कर दिया जाएगा, अभी आपके सामने Mobile Number डालने का Option आ रहा होगा, और Aadhar username डालने का Option आ रहा होगा, लेकिन आपको वहां पर क्लिक नहीं करना है, 

आप थोड़ा सा नीचे देखेंगे तो लिखा हुआ है, do not have an account तो आप sign up करें तो sign up के बटन पर आप लोगों को क्लिक करना है, उसके बाद आपको दूसरे पेज पर Redirect कर देगा, जहां पर आप लोगों को Aadhar Number डालने का Option आएगा, आप लोग अपना Aadhar Number जैसे ही डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे,

वैसे ही आपका Aadhar Card में जो भी Mobile Number registered होगा, उस पर एक Otp जाएगा, उस OTP को जैसे ही आप Fill करेंगे, उसके बाद आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जाएगा।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आप अपना कोई 6 digit का Pin बना लेंगे, जो कि आपको याद रखना रहेगा, आप हमेशा उस PIN को याद रखिएगा या कहीं भी आप लिख कर रख लीजिएगा, नहीं तो आपको बाद में दिक्कत होगी, उसके बाद जैसे ही आप लोग Done करेंगे, तो आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जाएगा।

Class 11th UP Scholarship

आपके सामने जो पेज Open होगा, उसमें आपको आपका issue document, Aadhar card, driving licence, Pan verification record, Name, date of birth, gender काफी सारी चीज़ लिखी होगी, लेकिन अब वह इसमें से कुछ नहीं करना होगा, आपको सीधे नीचे देखना होगा, तो नीचे Dany लिखा रहेगा, और allow लिखा रहेगा, तो आपको केवल allow करना है, जैसे ही आप allow करेंगे फिर आपको यह दूसरे पेज पर Redirect कर देगा।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद आपके सामने आपका Name, Gender, Guardian, date of birth, District, State, और आपका पूरा address और आपकी फोटो भी आपको दिखाने लगेगा, आपको verify detail देखना है, कहां पर लिखा है, कोने में लिखा है वहां पर आपको क्लिक करना रहेगा, जैसे ही आप verify detail पर क्लिक करेंगे, आपका Digilocker वाला प्रक्रिया कंप्लीट हो गया है।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद दोस्तों आपका Class 11th UP Scholarship छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरे वाला option enable हो जाएगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा, जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे, आपका पूरा Form Open हो जाएगा अब यहां पर आपको बहुत ही बारीकी से अपना Class 11th UP Scholarship Form भरना है, और कहीं पर कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद दोस्तों आप लोगों का Class 11th UP Scholarship फॉर्म का व्यक्तिगत विवरण खुलेगा, उसमें आपको क्या-क्या भरना होगा, मैं सीरियल से आपको बता दे रहा हूं, ध्यान से बिल्कुल भी गलती नहीं होनी चाहिए, आप लोग जो भी भारी एकदम correct भरे,

  • आवासीय स्थाई पता
  • पत्र व्यवहार का पता
  • राशन कार्ड संख्या परिवार आईडी
  • हाई स्कूल का प्राप्तांक
  • हाई स्कूल का पूर्णांक
  • पाठ्यक्रम का नाम
  • पाठ्यक्रम के वर्तमान सत्र में प्रवेश तिथि
  • बोर्ड में पंजीयन क्रमांक
  • बोर्ड का नाम

और दोस्तों Aadhar seeding अगर आपने कराया है, तो आपको Bank account number डालने की जरूरत नहीं है, जो कि आपको Note में बता दिया गया है।

  • उसके बाद दोस्तों आवासीय दिवा छात्र आपको चूज करना होगा आप अपने स्कूल में पता कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको अनुमोदित वार्षिक नान रिफंडेबल अनिवार्य शुल्क इसको आपको डालना बहुत ही अनिवार्य और यह चीज आपके School वाले ही बता पाएंगे, कि आपको कितना रूपी डालना है, तो अभी आप अपने हिसाब से डाल लो, उसके बाद जब जांच में लेकर जाना जांच करने के लिए वहां पर आप इसको जरूर पता कर लेना, कि इसमें क्या डालना है, अगर आप उसके बाद दिव्यांग है, तो दिव्यांग की दिव्यंका की पूरी जानकारी आप लोग भर सकते हैं।
Class 11th UP Scholarship
  • अब आपको आप लोगों को गत वर्ष में प्राप्त छात्रवृत्ति की धनराशि
  • एवं अन्य विवरण डालना होगा
  • उसमें आप लोग अनुरक्षण भत्ता
  • और शुल्क रुपीस में डाल सकते हैं
  • और गत वर्ष की कक्षा डालेंगे
  • फिर गत वर्ष का परीक्षा फल डालेंगे
  • उसके बाद पूर्णांक डालेंगे
  • फिर प्राप्तांक डालेंगे
  • और यह सब कुछ गत वर्ष का ही रहेगा
  • पर कितना प्रतिशत बना था उसको डालेंगे
  • आप सबका शिक्षण संस्थान नाम कौन सा था यह गत वर्ष परीक्षा का उसको भी आपको डालना है

उसके बाद अगर आपके माता-पिता पढ़े हैं, तो उसको आप इसमें डाल सकते हैं, नहीं तो आपको कोई जरूरत नहीं है, फिर आपको एक captcha code दिखेगा, वह captcha code भरने के बाद आप लोग Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपका फॉर्म Class 11th UP Scholarship complete हो गया है, अभी आपका Form आधा तो complete हो गया है, बस थोड़ा-थोड़ा काम और बाकी है, आपका Class 11th UP Scholarship कंप्लीट हो गया।

Class 11th UP Scholarship

उसके बाद दोस्तों Class 11th UP Scholarship आप सबका आय प्रमाण पत्र नंबर डालने का Option आ जाएगा, नीचे हमने Screenshot लगा दिया है, तो वहां पर आय प्रमाण पत्र आवेदन फार्म संख्या, आय प्रमाण पत्र क्रमांक, यह दोनों चीज आपको डालना रहेगा,

उसके बाद captcha code डालेंगे, जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपका पूरा डाटा खुल जाएगा, आय प्रमाण पत्र का उसे डाटा को देखकर आप वहां पर verify income detail पर जैसे क्लिक करेंगे, वह अपने आप ही ले लेगा ठीक है, ऐसे ही आपको जाति प्रमाण पत्र में भी करना रहेगा।

Class 11th UP Scholarship

आपको हम जाति प्रमाण पत्र भी भरना बता देते हैं, नहीं तो बाद में दिक्कत होगी, आपके सामने फिर जाति प्रमाण पत्र आवेदन फार्म संख्या डालना होगा, और उसके बाद जाति प्रमाण पत्र क्रमांक डालना होगा, और आप अपना जाति चेक करेंगे,

कि आपका जाति प्रमाण पत्र में क्या जाति लिखा गया है, वही जाती आपको Select करना होगा, captcha code डालेंगे, Submit करेंगे, उसके बाद आपको आपका जाति प्रमाण पत्र दिख जाएगा, वहां भी Submit करेंगे Class 11th UP Scholarship आपका यह भी प्रक्रिया कंप्लीट हो गया।

Class 11th UP Scholarship

दोस्तों अभी आपके सामने एक और Option खुल गया होगा प्रमाणीकरण हेतु Aadhar Number डालें, और आपको इस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको एक दूसरे पेज पर यह Redirect कर देगा।

Class 11th UP Scholarship

आपको फिर आपका Name और आपका date of birth दिख जाएगा, और आप अपने Aadhar card से मिला लीजिएगा, कि वह दोनों Match कर रहे हैं, कि नहीं उसके बाद आपको नीचे ही दो Box मिलेंगे उस Box में आपका Aadhar Card Number डालना है, 

तो आप Aadhar Card दोनों Box में डालने के बाद आपको एक checkbox दिखेगा, छोटा सा उसे पर आपको टिक मारना है, उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे,

आपका जांच वाला प्रिंट का Option निकल आएगा, उसको आप निकाल लीजिएगा निकालने के बाद आप अपने College में ले जाकर जांच कर लीजिएगा, कि सारा कुछ सही है या नहीं आप खुद भी जांच कर सकते हैं। Class 11th UP Scholarship

Class 11th UP Scholarship

आपकी जांच वाली प्रिंट अभी निकल चुकी है, आपका Class 11th UP Scholarship भी हो चुका है, Complete अभी आप इसको संस्था में नहीं जमा कर सकते, लेकिन आप जांच कर सकते हैं, तो आप जांच कर लीजिए उसके बाद आपको जांच आपका Complete हो जाए कोई भी गलती हो तो आप संशोधन भी कर सकते हो,

कुछ Complete करने के बाद आप यहां पर Submit कर देना Submit जैसे ही आप करेंगे, तो 3 दिन बाद आपको आपका संस्था में जमा करने का प्रिंट निकल जाएगा, उसको आप ले जाकर अपने College में जमा कर दीजिएगा, 

आप लोग बताएंगे आप लोगों को यह Class 11th UP Scholarship ब्लॉक कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो आप हमारे Class 11th UP Scholarship ब्लॉक को शेयर करें अपने दोस्तों के साथ मिलते हैं किसी और ब्लॉग में तब तक के लिए बाय-बाय। Class 11th UP Scholarship

Class 11th UP Scholarship

Leave a Comment