Post Date Updated: 16 October 2024, 04:05 PM
UP Scholarship status 2023 दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि UP Scholarship status 2023 आप किन तरीकों से चेक कर सकते हैं, जिससे कि आप लोगों को current status पता चल जाए और हम आप लोगों को वह ऐसे तरीके बताएंगे कि जो आपने कभी सुना नहीं होगा कि किस तरीके से आप लोग अपना current status चेक कर सकते हैं, आप लोगों को हम PFMS पर किस तरीके से स्टेटस चेक करना बताएंगे और up स्कॉलरशिप में भी किस तरीके से अपना up स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करेंगे उसको भी बताएंगे तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िएगा।
UP Scholarship का Status चेक करने के लिए यहां Click Here
UP Scholarship status 2023
UP Scholarship status 2023 दोस्तों आप लोगों को UP Scholarship status 2023 चेक करने का तरीका अगर नहीं पता है, तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं यहां पर आप लोगों को हम तीन तरीके से बताएंगे कि किस तरीके से आप लोग UP Scholarship status 2023 चेक कर पाएंगे पहला तरीका है,
pfms पर आप लोग अपना current status चेक कर सकते हैं, कि आप लोगों का पैसा अगर भेजा गया है, तो भी वहां पर शो कर देगा कि आप लोगों को कितना पैसा मिलने वाला है, तो pfms पर स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और बैंक का नाम डालना होगा, और आपका अकाउंट नंबर में aadhar seeding होना जरूरी है, और मोबाइल नंबर भी आपके आधार कार्ड में भी पड़ा होना चाहिए और आपके अकाउंट में भी आपका वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप लोग pfms पर अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाएंगे,
और दूसरा तरीका है up स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाकर आप स्टेटस वाले option पर जाएंगे तो वहां पर आपको 2023 या 2024 वाले option पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने का ऑप्शन आएगा, तो जैसे ही आप लोग रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद login करेंगे, आप लोगों के सामने आपका स्टेटस वाला पेज ओपन होगा जिसमें कि आप लोगों की सारी डिटेल देखी लिखी रहेगी वहां से भी आप लोग अपना UP Scholarship status 2023 स्टेटस चेक कर सकते हैं,
अगर आप लोगों को ऐसा लगता है, कि आपको यह आपके स्टेटस में आपका पैसा सेंड कर दिया गया है, लेकिन आपके खाते में नहीं आया है तो जरूरी नहीं है कि आपका पैसा आपके इस खाते में आया हो जी खाते को अपने जब आप ऑनलाइन कर रहे थे उसमें भरा था तो आप लोगों को यह चीज ध्यान में रखना होगा की आधार कार्ड में कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है इस खाते में आपका पैसा गया होगा आपको इसको चेक करना होगा आप अपने बैंक में जाकर चेक कर सकते हैं,
तीसरा तरीका यह है कि आप लोग up स्कॉलरशिप में login करके भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, जैसे ही आप लोग अपना लोगों करेंगे रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर login करेंगे उसके बाद नीचे और नीचे option में आपको एक UP Scholarship status 2023 चेक करने का ऑफ बटन दिखता है,
वहां पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको वहीं से स्टेटस वहां पर भी आपको दिख जाएगा तो यह तीन तरीके थे आपको UP Scholarship status 2023 चेक करने के लिए इन तीनों तरीकों से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, और कोई जानकारी चाहिए वह डॉक्यूमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ भी हमारा यह आर्टिकल शेयर कर दें।