Post Date Updated: 18 October 2024, 12:26 PM
About Post:- UP Scholarship check status pfms दोस्तों आज हम आप लोगों को PFMS पर स्टेटस चेक करना बताएंगे किस तरीके से आप लोग अपना UP Scholarship check status pfms पर कर पाएंगे और आप लोगों को हम UP स्कॉलरशिप पर भी बताएंगे किस तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे, तो आप लोग हमारा पूरा आर्टिकल पढ़िएगा तभी आप लोगों को अच्छी तरीके से समझ में आ जाएगा।
UP Scholarship check status pfms 2024
UP Scholarship check status pfms दोस्तों आज हम आप लोगों को भी UP Scholarship status pfms पर कैसे आप लोग अपना स्टेटस चेक करेंगे इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे, सबसे पहले आप लोगों को बैंक के अकाउंट में अपना aadhar seeding करना होगा और बैंक में आपको अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करना होगा और आपको आधार कार्ड में भी अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा, उसके बाद ही आप लोग UP Scholarship status pfms पर आप लोग अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे उसके बाद आपको गूगल पर PFMS या सर्च करना होगा जैसे ही आप लोग गूगल पर सर्च करेंगे आपके सामने Know your Payment New https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx का एक ऑप्शन आएगा, उस पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा उस पेज पर आप लोगों को बैंक का नाम और बैंक का अकाउंट नंबर आपको डालने का ऑप्शन आएगा उसको डालने के बाद आपको सेंड otp पर क्लिक करना है,
जैसे ही आप लोग सेंड otp पर क्लिक करेंगे आप लोगों के मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा otp उसको otp वाले बॉक्स में भरना होगा, जैसे ही आप लोगों otp वह भर देंगे वैसे ही आपको सबमिट का बटन दिखेगा वहां पर सबमिट करने के बाद आप लोगों के सामने आपका स्टेटस दिख जाएगा, याद रहे कि यह आपको करंट स्टेटस एग जहां पर आप लोगों को की कोई भी प्रॉब्लम ना हो इसमें अगर आप लोगों को दिखा रहा है, कि आप लोगों का स्कॉलरशिप आ चुका है और आपके बैंक में अभी तक reflect नहीं हुआ है,
तो आप लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कुछ ही दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आपका स्कॉलरशिप आ जाएगा, और दोस्तों आप लोग बताओ कि आप लोगों को हमारी दी गई जानकारी से आप लोगों की कुछ मदद हुई कि नहीं और दोस्तों आप लोगों को अगर हम हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप लोग अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें।
UP Scholarship check status pfms 2024, UP Scholarship check status pfms 2023
- UP scholarship login fresh कैसे करेंगे
- UP Scholarship renewal login कैसे करेंगे
- UP Scholarship checking कैसे करें
- UP Scholarship check status pfms पर कैसे चेक करें
- UP Scholarship form कैसे भरे
- UP Scholarship official website कौन सी है और उसे पर क्या होता है
- UP Scholarship online form कैसे भरेंगे
- UP bed Scholarship 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरेंगे
- UP iti Scholarship status कैसे चेक करेंगे
- UP Scholarship form fill up कैसे करेंगे