Post Date Updated: 18 October 2024, 11:56 AM
About Post:- दोस्तों आज हम लोग जानेंगे कि UP Scholarship की शिकायत आप लोग Jansunwai portal पर कैसे कर सकते हैं, इसका कुछ सही Reason होना चाहिए, तब आप लोग अपना जिन Jansunwai portal पर शिकायत कर सकते हैं, वही हम आपको बताएंगे कि कौन सा Reason होना चाहिए, कि आप Jansunwai portal पर अपना Complain दर्ज करेंगे।
Jansunwai portal पर शिकायत कैसे कर सकते हैं
दोस्तों अगर आप लोगों को UP Scholarship की शिकायत दर्ज करवानी है, jansunwai पर तो आप लोगों को पहले तो Jansunwai portal की official website [https://jansunwai.up.nic.in/] पर जाना होगा, उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा, होम पेज जो खुलकर आएगा वहां पर आप लोग देखेंगे तो शिकायत पंजीकरण करने का ऑप्शन होगा, उस पर आपको Click करना है नीचे हमें एक Screenshot लगा दे रहे हैं, वहां से आपको समझ में आ जाएगा।
पहले दोस्तों आपको हम एक बात बता दें, कि आप लोग शिकायत कब करेंगे, क्या गलती रहेगी तब आप शिकायत कर सकते हैं, अन्यथा आप लोग शिकायत नहीं कर सकते, तो पहले आप लोग अपना UP Scholarship Status चेक करेंगे, अपना UP Scholarship का Status Check करेंगे की Status में दिखा क्या रहा है, अगर Status में pending at district scholarship committee दिख रहा है, तो आप लोग Jansunwai portal पर शिकायत कर सकते हैं, अगर और कोई Problem है, तो इसके लिए हम अलग से ब्लॉग बनाएंगे, आपको बताने के लिए कि आप उसके लिए कैसे आप शिकायत कर सकते हैं।
जैसे ही आप लोग शिकायत पंजीकरण Jansunwai portal पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया Box खुलेगा, उस पर आपको टिक लगाना रहेगा, उसमें लिखा रहेगा मैं सहमत हूं कि मेरी जान जन शिकायत उपरोक्त वर्णित श्रेणियां में नहीं आती है, तो आपके पास दो Option रहेंगे, Submit करें बंद करें तो आप लोगों को Submit करना होगा, उसके बाद ही आप आगे का Process कर पाएंगे।
आप लोगों के सामने एक और पेज खोलकर आएगी, जहां पर लिखा रहेगा ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल और आपको लिखा रहेगा ओटीपी one time password के माध्यम से ही आप पंजीकरण कर सकते हैं, और उसके बाद आपको Mobile Number डालना होगा, और ईमेल आईडी डालना होगा, उसके बाद जैसे ही आप Captcha code डालने के बाद OTP भेजें पर जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेज दिया जाएगा।
जैसे ही दोस्तों आप लोग OTP को Submit करेंगे, वैसे ही आपके सामने आवेदन करता का विवरण भरें, ऐसा कुछ लिखा रहेगा, तो आपको वहां पर अपना नाम भरना होगा, पिता का नाम भरना होगा, और आप मेल फीमेल क्या है उसको डालना होगा, आपके पास दूसरा Mobile Number है, तो उसको भी डाल सकते हैं, ईमेल तो आपने पहले डाल दिया था, अगर नहीं डाला होगा तो इसमें आप डाल देंगे, फिर उसके बाद अपना Aadhar Number डालेंगे नीचे Screenshot दे रहे हैं, वहां से आप लोग समझ जाएंगे।
उसके बाद दोस्तों आप नीचे देखेंगे, तो संदर्भ का विवरण डालने का Option होगा संदर्भ का प्रकार शिकायत है, मांग है सलाह है या अन्य कुछ तो आपको शिकायत को चूज करेंगे, उसके बाद विभाग में आप लोगों को समाज कल्याण विभाग चूज करना है,
और संदर्भ श्रेणी में छात्रवृत्ति संबंधी आपको यह दोनों श्रेणी चूज करने के बाद आपको नीचे लिखा रहेगा कि आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण दें, तो आपको वहां पर लिखना होगा, कि आप के आवेदन पत्र में दिक्कत क्या थी, जिसके कारण आप यह शिकायत कर रहे हैं, तो आप आप अपने UP Scholarship के Status में जाएंगे, वहां पर जो भी आपका Error आ रहा है, उसको आप Copy करेंगे, Copy करके सीधे यहां पर Paste कर देंगे बस इतना ही करना है,
उसके बाद शिकायत मांग सुझाव क्षेत्र की जानकारी आपके सामने खुलेगी, उसमें आपके क्षेत्र चूज करना होगा, आप ग्रामीण से हैं, तो ग्रामीण नगरीय है तो नगरीय उसे करना होगा, और उसके बाद आपके जनपद चूज करना होगा, फिर तहसील चूज करना होगा, फिर विकासखंड आपको चूज करना होगा, ग्राम पंचायत आपको चूज करना होगा, राजस्व ग्राम आपको चूज करना होगा, फिर आपको अपना थाना उसे करना होगा, उसके बाद आप लोगों को जितना भी आपकी डिटेल है, यह सब भरने के बाद आप नीचे थोड़ा सा जाएंगे,
तो लिखा हुआ होगा संदर्भ का दस्तावेज एवं पुराने संदर्भों का विवरण तो यहां पर आपको संदर्भ संख्या 1 संदर्भ संख्या 2 तो इनको आपको छोड़ देना, क्योंकि आपका कोई है नहीं तो उसके बाद आप थोड़ा सा नीचे देखेंगे, तो आपको लिखा होगा आवेदन एवं का संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने हेतु क्लिक करें, तो आप लोगों को हम बता देना चाहते हैं, कि इसमें वह PDF आपको डालना है, जो आप अभी Status में Check करें हैं, जो आपको Error दिख रहा है, उसको आप PDF में Save करिए Save करने के बाद यहां पर ले जाकर अपलोड कर दीजिए,
उसके बाद आपको संदर्भ सुरक्षित करें, पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको एक एक Number मिलेगा, वह Number से आप अपना Status Check कर सकते हैं, तो Status जब आप Check करेंगे, तो वहां पर आपको पता चल जाएगा, कि आपका यह जो Application approved हुआ या Disapproved हो गया, दोस्तों आप लोग बताओ कि आप लोगों को यह ब्लॉक कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी share कर देना तो मिलते हैं किसी और Bloge में तब तक के लिए बाय-बाय।
Tags- Jansunwai portal Up , Jansunwai portal UP Scholarship, Jansunwai portal
- UP scholarship login fresh कैसे करेंगे
- UP Scholarship renewal login कैसे करेंगे
- UP Scholarship checking कैसे करें
- UP Scholarship check status pfms पर कैसे चेक करें
- UP Scholarship form कैसे भरे
- UP Scholarship official website कौन सी है और उसे पर क्या होता है
- UP Scholarship online form कैसे भरेंगे
- UP bed Scholarship 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरेंगे
- UP iti Scholarship status कैसे चेक करेंगे
- UP Scholarship form fill up कैसे करेंगे