UP Scholarship 2023 में Digilocker का क्या काम है

Post Date Updated: 16 October 2024, 03:13 PM

About Post:- दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि UP Scholarship 2023 में Digilocker से क्या किया जाता है, और इसको आप किस तरीके से बिना कोई Error बिना कोई दिक्कत का Use कर पाएंगे, और यह UP Scholarship में सबसे important है।

UP Scholarship 2023 में Digilocker

UP Scholarship full information Click here

UP Scholarship 2023 में Digilocker

Digilocker क्या है कब से use हो रह है

दोस्तों UP Scholarship जब 2021 में भरा जाता था, तो UP Scholarship 2023 में Digilocker का Option नहीं रहता था, इसलिए आप सबको UP Scholarship 2023 में Digilocker का Option देखने के बाद आप लोग सोचते होंगे, कि UP Scholarship 2023 में Digilocker आखिर आया क्यों इसमें तो हम आपको बताने वाले हैं, कि Digilocker का Use आप लोग कैसे करेंगे, बिना error का और आप UP Scholarship अगर आपको भरना है, तो Digilocker का Process आपको समझना होगा, कि Digilocker कैसे काम करता है,

वैसे तो हम आपको बता दें, कि पहले जब 2021 में फॉर्म भरा जाता था, तो Aadhar Card की website चलती नहीं थी, इस वजह से website न चलने की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, और आप लोगों का फॉर्म जो रहता था, वह काफी लेट भरा जाता था, तो इसी दिक्कत को खत्म करने के लिए UP Scholarship 2023 में Digilocker को लाया गया,

Digilocker के बारे में UP Scholarship 2023 में Digilocker

और यह दिक्कत खत्म भी हो गई है, क्योंकि जब से Digilocker आया है, Aadhar Card का Server बिल्कुल अच्छी तरीके से चलने लगा, नहीं तो पिछली बार में बताओ 2021 में तो बहुत बुरी हाल थी, कि UP Scholarship Form भरने में तो क्या ही बताएं, लेकिन अब जो है UP Scholarship 2024 में Digilocker का Use करके आप जल्दी से अपना UP Scholarship Form Complete कर सकते हैं, Digilocker को Use करने के लिए आपको सबसे पहले UP Scholarship में Digilocker की Website पर जाना होगा, और आप वहां पर अपनी एक ID बनाएंगे ID बनाने के लिए कुछ ज्यादा प्रक्रिया है नहीं आपके Mobile Number डालेंगे, और या तो आप अपने Aadhar Number से ID बना सकते हैं, तो जैसे ही आप ID बना लेंगे, और उसके बाद आप लोग जब UP Scholarship पर ऑनलाइन करना चालू करेंगे,

Passcode के बारे में जानकारी

तो आप वहां पर आपको एक Passcode मिला रहेगा, ID बनाते टाइम तो वह Passcode आप लोग Use कर पाएंगे, जब आप यहां पर आएंगे UP Scholarship में Digilocker का Online Form भरने के टाइम पर आप उसे Passcode का उसे करने के बाद आप लोगों के पास एक OTP जाएगा, आपका Aadhar Card में जो Mobile number link होगा, और आपका Aadhar verified हो गया है, और आप अपना UP Scholarship बिना कोई Error का सामना किए हुए भर पाएंगे, तो आप लोग बताएं कि आप लोगों को यह Blog कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे। अगर आपकी Website खोलने में टाइम लगता हो, तो आप लोग अपना browser को clean कर दें, यानि browser की History जो है, उसको क्लीन कर दे तो आपका जो है, UP Scholarship Website काफी फास्ट चलेगा।

UP Scholarship Form पंजीयन क्रमांक
  • TAGS-
  • UP Scholarship 2023 में Digilocker
  • up scholarship status
  • up scholarship 2024
  • up scholarship status 2024
  • up scholarship 2024-25
  • up scholarship status 2023-24
  • up scholarship online
  • up scholarship 2023
  • up scholarship renewal

Author

Leave a Comment