Post Date Updated: 16 October 2024, 02:47 PM
About Post:- दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Class 12th UP Scholarship OBC Category वाले अपना Registration कैसे करेंगे, अगर आप लोग Class 12th में पढ़ रहे हैं, तो आप लोग UP Scholarship का OBC Category वाले यह Bloge पढ़े, किस तरीके से अपना Class 12th UP Scholarship Registration करेंगे आप हमारा पूरा Bloge देखिएगा, इसमें हम आपको काफी अच्छी जानकारी देंगे।
Class 12th UP Scholarship OBC Category वाले Fresh Registration कैसे करें
दोस्तों कुछ जानकारी आपको हम पहले बता देते हैं, कि जो लोग Class 11th में UP Scholarship Form नहीं भर पाए हैं, मैं केवल उनकी बात कर रहा हूं, तो आप लोग पहले से अपने दिमाग में कुछ ऐसी बात मत लेकर आना, कि जब हम लोग Class 11th में भरे हैं,
तो हम फिर से Class 12th UP Scholarship Registration क्यों करेंगे, तो यह बात आप पहले ध्यान में रख लेना, कि हम उनकी बात कर रहे हैं, जो लोग 11th में UP Scholarship नहीं भर पाए अब किसी भी वजह से हो सकता है, तो अगर वह लोग नहीं भर पाए हैं,
तो उनकी बात है, कि किस तरीके से आप Class 12th में अपना UP Scholarship Registration करेंगे, तो जिनका Class 11th में Registration हुआ है, वह Direct अपना UP Scholarship Form भरेंगे कोई UP Scholarship Registration करने की जरूरत नहीं है,
तो यह बात आप सबको clear हो गई होगी, कि मैं बात किनका कर रहा हूं, और दूसरी बात केवल OBC Category की बात हो रही है, कि OBC Category वाले अपना Class 12th UP Scholarship Registration Form किस तरीके से करेंगे।
तो दोस्तों अब हम आप लोगों को बताएं कि किस तरीके से Class 12th का UP Scholarship Registration कर पाएंगे, सबसे पहले आपको UP Scholarship की Official website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा, उसके बाद आप लोग Student के Option पर जैसे ही जाएंगे, आपके वहां पर Registration का Option मिलेगा, उस पर आपको Click करना है, नीचे हम आपको Screenshot दे देंगे वहां से आपको समझ में आ जाएगा
जैसे ही आप लोग Registration पर Click करेंगे, आपको काफी सारे Box दिखने लगेंगे, लेकिन आपको सिर्फ देखना है पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश पर जहां पर OBC Category भी लिखा हुआ रहेगा, और यहां पर आप लोग देखेंगे तो आप लोगों को 3 Option देखेंगे,
Premetric (Fresh), Postmatric Intermediate (Fresh) और Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) तो आज हम आपको बताने वाले हैं, Postmatric Intermediate (Fresh) पर आपको Click करना होगा, जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने Registration करने वाला Page Open हो जाएगा मैं नीचे एक Screenshot दे दूंगा वहां से आप समझ जाएंगे।
जैसे ही आप लोग Registration वाले Page पर Redirect हो जाएंगे, तो आपके सामने काफी सारे Option खुल जाएंगे, जिसमें आपको जिला चूज करना होगा, तो आप जिस जिले के हैं वह जिले को आप उसमें भर दीजिए,
उसके बाद आप लोगों को शिक्षण संस्थान को चूज करना होगा, तो आप अपनी स्कूल की रसीद में देखेंगे तो वहां पर आपका शिक्षण संस्थान का नाम लिखा होगा, सेम टू सेम आप यहां पर चूज कर लेंगे,
उसके बाद आपको वर्ग जाति तो आप OBC Category Registration कर रहे हैं, यहां पर आपको पिछड़े वर्ग चूज करना होगा, उसके बाद आप लोग अपना धर्म चूज करेंगे,
उसके बाद आप लोग अपना नाम अपना नाम भरने से पहले आप लोग यह जरूर चेक कर लेना, कि आप लोगों की 10th की Marksheet से आपका Aadhar Card में नाम Match है, कि नहीं अगर Name Match होगा तो आप इसमें छात्र-छात्रा में अपना नाम लिख देना,
लिखने के बाद आप Mobile Number लिखना Mobile Number आप वही डालना जो कि आपका Aadhar Card से Link हो वही Mobile Number आप इसमें डालना, उसके बाद आप लोग अपना High School किस Year में अपने High School Passed किया था, वह Year आप यहां पर डाल देंगे,
उसके बाद आप लोग अपने High School के बोर्ड का नाम डालेंगे, जिस बोर्ड से अपने High School किया है, उसके बाद आप लोग अपना High School बोर्ड का अनुक्रमांक डालेंगे, तो आपकी आपकी Marksheet में वह मिल जाएगा,
आप लोग उसके बाद Password डालेंगे Password मैं आपको बता देता हूं, किस तरीके से डालेंगे Demo123@ और इसी तरीके से आप अपने हिसाब से पासवर्ड डालेंगे, यही Password को आप एक बार Confirm कर देंगे,
नीचे तो आपको एक Captcha code मिलेगा, अभी आप उसे Captcha code को उसके बगल में जो Box है, उसमें भर देना होगा, तो उसके बाद आप लोग Generate OTP पर Click करेंगे,
जैसे ही Generate OTP पर Click करेंगे, आपके पास है OTP आएगा वह OTP उस BOX में आपको डाल देना है, उसके बाद जैसे ही आप Submit बटन पर Click करेंगे आपका Class 12th UP Scholarship OBC Category Registration होकर आपके सामने दिख जाएगा,
उसको आप प्रिंट कर ले चाहे आप PDF में कहीं Save कर लें,
दोस्तों आप लोग बताएं कि आप लोगों को यह ब्लॉक कैसा लगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें, और अगर मुझसे कुछ गलती हुई हो तो आप लोग नीचे comment box में comment कर सकते हैं, मैं उस गलती को सुधार करने की कोशिश करूंगा।
Tags- Class 12th UP Scholarship Registration, Class 12th UP Scholarship Registration Form, Class 12th UP Scholarship uttar pradesh
Meri scholarship kyon nahin a rahi hai
Kab Bhara Tha scholarship